लाश बिल्कुल फाटक के मुहाने पर थी। महिला की लाश मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। लाल रंग के पेटिकोट-ब्लाउज में मिली लाश कौतूहल का विषय बन गई। लोग तरह-तरह की बातों में लग गए। लाश के साथ एक काले रंग का पिट्ठू बैग भी तैरता मिला है।
मौके पर मौजूद लोगों ने गिद्धौर थाना को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय लोगों की सहायता से लाश को बाहर निकाला गया।
महिला की हत्या हुई है अथवा आत्महत्या इस बारे में पुलिस तहकीकात में जुटी है। पहली नजर में महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। महिला विवाहित है और सिंदूर, टिकली सहित गले में मंगलसूत्र भी है।
गिद्धौर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश को सदर अस्पताल भेजा है।
[तस्वीर व इनपुट : निखिल कुमार एवं राहुल कुमार]
0 टिप्पणियाँ