गिद्धौर में आधी रात हो गया ब्लैक आउट, रक्षाबंधन से पहले आधे गांव में बिजली गुल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 22 अगस्त 2021

गिद्धौर में आधी रात हो गया ब्लैक आउट, रक्षाबंधन से पहले आधे गांव में बिजली गुल



गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त : रक्षाबंधन से पहले आधी रात आधे गिद्धौर में बिजली गुल हो गई है। यूँ तो बाकी हिस्सों में बिजली ठीक है लेकिन दुर्गा मंदिर जाने के रास्ते वाले ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी के बाद पछियारी टोला में अंधेरा छा गया है। बच्चे-बूढ़े बिना बिजली के बेचैन हो करवटें बदल रहे हैं। बिजली की दिक्कत फेज़ की गड़बड़ी से हुई है। वोल्टेज बिल्कुल सिरीज़ पर है। ऐसा कि बिजली बोर्ड का इंडिकेटर भी ठीक से रोशनी नहीं दे रहा।

इस बारे में फोन पर पूछे जाने पर गिद्धौर पावर ग्रिड के कर्मी ने गर्म लहजे में कहा - 'रतिया बारे-एक बजे के मिसतिरि जायगा लैन बनबे? अब भोरे मिलेगा लैन।'

बता दें कि दिन भर की उमस भरी गर्मी के बाद जैसे ही गांववासी बिस्तर पर आए, वैसे फेज़ की गड़बड़ी के बाद पंचमन्दिर, गायत्री मंदिर, बूढ़ी नाथ मंदिर सहित पछियारी टोला में अंधेरा छा गया। बरसात के मौसम में कीड़े और मच्छरों के प्रकोप और अब बिजली गायब रहने से लोग करवटें बदलने को मजबूर हैं। जिनके घर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है वे बेचैन हो रहे हैं।

Post Top Ad -