इस बारे में फोन पर पूछे जाने पर गिद्धौर पावर ग्रिड के कर्मी ने गर्म लहजे में कहा - 'रतिया बारे-एक बजे के मिसतिरि जायगा लैन बनबे? अब भोरे मिलेगा लैन।'
बता दें कि दिन भर की उमस भरी गर्मी के बाद जैसे ही गांववासी बिस्तर पर आए, वैसे फेज़ की गड़बड़ी के बाद पंचमन्दिर, गायत्री मंदिर, बूढ़ी नाथ मंदिर सहित पछियारी टोला में अंधेरा छा गया। बरसात के मौसम में कीड़े और मच्छरों के प्रकोप और अब बिजली गायब रहने से लोग करवटें बदलने को मजबूर हैं। जिनके घर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है वे बेचैन हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ