【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- बिहार सरकार के स्वायत्त संस्थानों में से एक बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा जिले के चयनित +2 एस एस गर्ल्स हाई स्कूल जमुई (S S Girls High School) केन्द्र पर परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में तीसरे दिन भी सम्पन्न हुई।
![]() |
+2 S. S. Girls High School, Jamui ^ gidhaur.com |
इस दौरान मैट्रिक के प्रथम पाली में चित्रकला (223) की परीक्षा में 17 परीक्षार्थी में से 13 उपस्थित व 04 अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही गणित (215) की परीक्षा में 148 परीक्षार्थी में से 120 उपस्थित व 28 अनुपस्थित पाए गए। वहीं, इंटर्मीडियट मे प्रथम पाली मे आयोजित मनोविज्ञान (321) विषय में पंजीकृत कुल 17 परीक्षार्थी में से 10 उपस्थित व 07 अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली मे योग एवं शारीरिक शिक्षा (328) की परीक्षा में 13 परीक्षार्थी में से 09 उपस्थित व 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा अवधि में सीसीटीवी कैमरा के अलावे सख्ती से प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखते हुए शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराई गयी । परीक्षा के सफल संचालन में केंद्राधीक्षक स्नेहलता कुमारी, उप-केन्द्रधीक्षक आशा सिंह , परीक्षा नियंत्रक त्रिपुरारी कुमार , पुरुषोत्तम पांडेय, चंद्रभूषण कुमार राय, के आलावे स्टाटिक्क मैजिस्ट्रेट संजीव कुमार, जमुई थाना के पुलिस पदाधिकारी साधू मिश्रा, आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। इधर, गिद्धौर स्थित +2 एमसीभी के वरीय शिक्षक सह बीबॉस के समन्वयक श्री कृष्ण कान्त झा ने जानकारी साझा करते हुये बताया कि 4 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक की प्रयौगिक परीक्षा , अभ्यर्थियों के संबंधित अध्ययन केन्द्रों पर आहूत होगी।
ज्ञात हो, बीबॉस द्वारा संचालित जून सत्र 20-21 की प्रथम सैद्धान्तिक एवं प्रायौगिक परीक्षा 09 सितंबर तक आयोजित होगी। परीक्षा की शुरुआत कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था के बीच बीते 25 अगस्त से हुई है।
#Jamui, #Education, #GidhaurDotCom