गिद्धौर प्रखंड में शिक्षक नियोजन को ले 18 पदों पर हुई कॉउंसलिंग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

गिद्धौर प्रखंड में शिक्षक नियोजन को ले 18 पदों पर हुई कॉउंसलिंग


Gidhaur / गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :- प्रखंड के बीआरसी भवन में विभिन्न पंचायतों में रिक्त पदों पर शिक्षक नियोजन को ले आयोजित कॉउंसलिंग की प्रक्रिया विधिवत सम्पन्न हो गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के देखरेख में आयोजित कॉउंसलिंग में संबंधित पंचायत से कुल 18 पदों पर शिक्षक नियोजन को कॉउंसलिंग की प्रक्रिया हुई, जिसमें कुंधुर में रिक्त पद ईबीसी में 01 पद के लिए एक अभ्यर्थी, गंगरा में एससीएफ पद पर 01 एवं उर्दू शिक्षक पद पर 01 नियोजन हेतु एक भी अभ्यर्थी नही आये। इधर, कोल्हुआ पंचायत में रिक्त ईबीसी सीट पर 01 व यूआरएफ में 01अभ्यर्थी ने अपना कॉउंसलिंग कराया,जबकि उर्दू शिक्षक के रिक्त 02 पद पर एक भी अभ्यर्थी नही आये। वहीं , सेवा पंचायत में युआरएफ के 02, ईबीसी 01 ईबीसीएफ 02 एस सी 01 के अभ्यर्थियों ने अपना कॉउंसलिंग कराया, जबकि रतनपुर पंचायत में एस सीएफ के 01 पद पर अभ्यर्थी नही आये।पतसंडा में ईबीसीएफ में 01 उर्दू शिक्षक के यूआरएफ एवं बीसीएफ के एक एक पद पर कोई भी अभ्यर्थी नही आये। वही, पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के युआरएफ 01 पद पर कोई अभ्यर्थी नही आये।

इस मौके पर बीआरपी बशिष्ठ नारायण यादव, बिकास पासवान, सीआरसीसी शुशील रजक, दिलीप मंडल, अमरेश कुमार आदित्य कुमार, शिक्षक संजीव कुमार आदि मौजूद थे।



Post Top Ad -