गिद्धौर : निगड़ी मोड़ के पोखर में तैरता मिला में 15 वर्षीय बालक का शव, दहशत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 29 July 2021

गिद्धौर : निगड़ी मोड़ के पोखर में तैरता मिला में 15 वर्षीय बालक का शव, दहशत

 


【पूर्वी गुगुलडीह / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) | तारकेश्वर निराला / धंनजय कुमार 'आमोद'】 :- प्रखंड अंतर्गत पूर्वीगुगुडीह पंचायत के नेगडी मोड़ आदिवासी टोला निवासी महेश वासुकी के 15 वर्षीय पुत्र मंटू वासुकी का शव बगल के ही पोखर में मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, नेगडीमोड़ निवासी महेश वासुकी का पुत्र मंटू वासुकी मंगलवार को शाम 4:00 बजे घर से बाहर निकला देर रात तक घर नहीं लौटने से परिजनों ने अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया लेकिन फिर भी कुछ पता नहीं चला। जब बुधवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए घर से निकला तो बहियार के पोखर में मंटू वासुकी का शव तैरते हुए पाया। शव की जानकारी मिलते ही अगल बगल के गांव में सनसनी फैल गई। हालांकि, युवक की हत्या हुई या पोखर में डूब जाने मौत , इस पर संशय बरकरार है।

वहीं, आजन पिता का एकमात्र सहारा छीन जाने से परिजन हल्कान व घरबमे मातम पसरा है।

इधर, समाचार लिखे जाने, ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गिद्धौर पुलिस को दी गई। जिसके तरन्त बाद घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।



Post Top Ad