झाझा : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर RPF ने लोगो को किया जागरूक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 10 जून 2021

झाझा : अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर RPF ने लोगो को किया जागरूक

1000898411

JHAJHA /  झाझा (न्यूज़ डेस्क).:-

अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर आरपीएफ के जवानों और अधिकारियों द्वारा अलग अलग जगहो पर बने रेलवे गुमटी पर पहुचकर लोगो को बंद फाटक के दौरान रेलवे लाईन नहीं क्रास करने के लिये जागरूक किया गया। आरपीएफ के जवानों और अधिकारियों द्वारा  रेलवे गुमटी से क्रास करने वालो को सर्वप्रथम रोकते हुए उन्हे कई तरह का जानकारी दिया गया और बताया गया कि जब भी गुमटी के पास पहुचंते हैं और फाटक बंद रहे तो फाटक के बाहर ही रूक जाए। जब ट्रेन गुमटी से गुजर जाय और फाटक खुल जाय तभी आवागमन करें। आरपीएफ ने लोगो से कहा कि रेलवे लाईन क्रास करते वक्त पहले दोनो दिशाओ मे रेलवे ट्रेक पर देख लें कि किसी ट्रेन का आवागमन तो नहीं हो रहा है। अगर कोई ट्रेन आ रहा है तो रूक कर ट्रेन के गुजरने का इंतेजार करें। उसके बाद रेलवे लाईन क्रास करे। वही बंद फाटक के दौरान लोग ना गुजरे,वरना किसी भी प्रकार का कोई हादसा हो सकता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने बताया कि रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुघर्टनाओ को रोकने के लिये प्रत्येक वर्ष 10 जून को अंतराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस मनाते हुए लोगों को जागरूक किया जाता है।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Jhajha, #Police, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -