Sono / सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- थाना क्षेत्र अंतर्गत बटिया जंगल घाटी के समीप पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्य मार्ग से शराब तस्कर शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछा दिया। थोड़ी ही देर बाद बटिया घाटी के समीप शराब को ले जा रहे बाइक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर बाइक समेत शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया । बाइक का जब तलाशी लिया गया तो ब्लेंडर प्राइड का चार बोतल और इंपीरियल ब्लू साढ़े 750 एमएल का आठ बोतल बरामद किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पटना जिला के मराची थाना निवासी विकास मिश्रा के रूप में किया गया है। मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Sono, #Police, #GidhaurDotCom
Social Plugin