अलीगंज के दिघौत गांव में दबंगों ने बोरिंग को किया क्षतिग्रस्त, दलितों के साथ की गाली गलौज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 10 जून 2021

अलीगंज के दिघौत गांव में दबंगों ने बोरिंग को किया क्षतिग्रस्त, दलितों के साथ की गाली गलौज

 


Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जागंज पंचायत के दिघौत गांव में दबंगो के द्वारा दलितों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने तथा आपसी सहयोग से पेयजल के लिए कराये जा रहे बोरिग को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे दलितों ने आपसी सहयोग से आम गरमजरूआ जमीन पर बोरिग करवाया जा रहा था। नल जल योजना की आशा से निराशा होकर ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर बोरिग करवाया जा रहा था।


ग्रामीण रविन्द्र रविदास गोरेलाल रविदास, मुन्नीलाल दास , भोला रविदास, सुभाष रविदास सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमलोग आपस में मिलजुलकर आपसी सहयोग से बोरिग करवा रहे थे तभी गांव के धर्मेन्द्र महतो, विजय महतो, संजय महतो, पिन्टू महतो, अजय महतो, सुरज कुमार, कुंदन कुमार सहित दर्जनों लोगों ने लाठी डंडा व हरवे हथियार के साथ आकर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देने लगा। मना करने पर वे लोग बोरिग को ईट,पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया है।दलितों ने बताया कि वे लोग काफी मनबढु व अपराधिक छवि का आदमी है। घटना के बाद हम सभी डरे और सहमे है। कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। सैकड़ो दलित वर्ग ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में पुलिस अधीक्षक जमुई व सिकंदरा थाना को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष सदाशिव साहा ने बताया घटना के सम्बंध में आवेदन मिला है। मामले की जांचकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Aliganj, #Crime, #GidhaurDotCom



 

Post Top Ad -