Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : संविधान पढ़कर रचाई दहेजमुक्त शादी, पेश की नाजिर

Aliganj/ अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

यूं तो रिश्ते के पवित्र बंधन में बंधने के लिए आधुनिकता के इस दौर में कई नए नए अंदाज हैं । वर्तमान परिदृश्य में प्रेम विवाह, फाइव स्टार होटलों में भव्य समारोह के साथ बार- बालाओ के डान्स और डीजे के साथ बारातियों के काफ़िले आम हो चले हैं, लेकिन इन आडम्बरों से दूर अलीगंज बाजार निवासी पंचदेव विश्वकर्मा के पुत्र चंद्रदेव विश्वकर्मा और वैशाली जिले के सिरसाराम राय लालगंज गांव के डॉ. राजेन्द्र शर्मा की पुत्री प्रिया शर्मा के साथ दहेज मुक्त विवाह राचाया। इसी दौरान बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के तस्वीर को साक्षी मानकर उनके द्वारा देश के लिए बनायी गयी संविधान प्रस्तावना को पढ़ते हुए विधिवत शादी रचाई। इस क्रम में शपथ पत्र पर वर- वधु के साथ दोनो पक्षों के परिजनों ने।ल संकल्पित होकर अपना-अपना हस्ताक्षर बनाया। दूल्हे के पिता पंचदेव विश्वकर्मा ने बताया कि अपने पुत्र को दहेज मुक्तशादी कर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब के द्वारा बताये गये रास्ते पर अपने जीवन में उतारने और संवारने की जरूरत है। तभी बाबा साहब का सपना साकार हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ