खैरा में बोले आईसा के प्रदेश उपाध्यक्ष, माले के संघर्ष के बाद बिचौलियों ने वापस कर दिया लाभुकों का पैसा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 18 जून 2021

खैरा में बोले आईसा के प्रदेश उपाध्यक्ष, माले के संघर्ष के बाद बिचौलियों ने वापस कर दिया लाभुकों का पैसा

 


Khaira / खैरा. (प्रहलाद कुमार) :- आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि खैरा प्रखंड के खड़ाइच पंचायत में इंदिरा आवास योजना में जिन लाभुकों का पैसा बिचौलियों के द्वारा फर्जीवाड़ा कर लिया गया था, माले के संघर्ष के बाद उन्होंने वापस कर दिया. बाबू साहब ने कहा कि गांव निवासी बिचौलिया बबलू रावत व अन्य ने मिलकर गरीब अनपढ़ महादलित लाभुक मोती मांझी, सुरेश मांझी, अनिल मांझी से साजिश रचकर कुल 31 हजार रुपया ले लिया. जब इन तीन लोगों को पता चला कि उनके अधूरे पड़े आवास का पैसा मिला है और बबलू रावत ने बहला फुसलाकर लोगों से पैसा ले लिया है. जब भाकपा माले को इसकी जानकारी दी गई. तब माले प्रखंड कमेटी खैरा ने वासुदेव राय के नेतृत्व में बीते 10 जून को खड़ा इसमें प्रदर्शन किया था और सरकार से मांग किया था कि इंदिरा आवास के लाभुकों की शेष बची हुई राशि को अविलंब भुगतान किया जाए और जो पैसा लाभुकों से बहला फुसला कर लिया गया है उसे वापस किया जाए इसी आंदोलन के दबाव के बाद बबलू रावत ने मोती मांझी,सुरेश मांझी और अन्य सभी का 31 हजार रुपया वापस लौटा दिया. उन्होंने कहा कि यह गरीब लोगों की जीत है तथा माले के संघर्ष का नतीजा है.



Post Top Ad -