Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दीननगर गांव में एक नाबालिग दलित लडकी की धर्म परिवर्तन जबरन कराकर गांव के ही मस्जिद में निकाह करने की शिकायत लड़की के पिता राम बालक रविदास ने बुधवार को चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी देते हुए दीननगर गांव निवासी राम बालक रविदास ने बताया कि 23 मई 2021 को उनकी पुत्री रीता कुमारी (काल्पनिक नाम) उम्र लगभग 15 वर्ष संध्या 8 बजे शौच के लिए घर से बाहर गई थी। जो पुनः वापस देर रात घर नहीं आई तो हम सभी परिवार के लोगों के साथ काफी खोजबीन किया। कोई सुराग पता नही चल सका। फिर 30 मई 2021 को पता चला कि मेरी बेटी को गांव के ही मो. मुस्ताक खा के बेटा मो. पप्पू खा के द्वारा मेरी बेटी को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया गया है। जब हम लोगों को इस बात की भनक लगी तो उसके घर पर जाकर परिजनों से बात किया तो वे लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर जान मारने की धमकी देकर भगा दिया। वे सभी हरवे हथियार के साथ घर पर चढ़कर गाली गलौज व गोली बारी करते हुए घर में घुसकर उन लोगों द्वारा लुटपाट कर लिया गया। उन्होंने धौंस दिखाते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी नही रही, अब वो उनके घर की बहु हो गई है।उसके परिवार वाले रोज मेरे घर पर आकर जान मारने की धमकी देने लगे।
इस डर से परिवार के लोग सहमें हैं ।
इधर, एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Crime, #GidhaurDotCom