गिद्धौर के ग्रामीण क्षेत्रों में BEO ने किया जागरूकता का प्रसार , जनप्रतिनिधियों से की वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 7 June 2021

गिद्धौर के ग्रामीण क्षेत्रों में BEO ने किया जागरूकता का प्रसार , जनप्रतिनिधियों से की वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील

Gidhaur / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :-  कोविड की दूसरी लहर थमने के साथ ही वैक्सीनेशन में गति देखी जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर कई अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्रों पर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता का प्रसार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । इस क्रम में सोमवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल हौदा द्वारा संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से संपर्क स्थापित कर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया ।

स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों को प्रेरित करते प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ◆ gidhaur.com

 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल हौदा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशन पर कोल्हुआ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलीगढ़ एवं मुख्यालय अवस्थित कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर में यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है। साथ ही संबंधित पंचायत के मुखिया से भी जागरुकता का प्रसार करने में सहयोग की अपील की गई है ।

Post Top Ad