सोनो : अफवाहों के बीच BDO ने किया जागरूकता का प्रसार, जनप्रतिनिधियों संग की बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 1 जून 2021

सोनो : अफवाहों के बीच BDO ने किया जागरूकता का प्रसार, जनप्रतिनिधियों संग की बैठक

Sono News/सोनो (विवेक कुमार सिंह) :-

 सोनो प्रखंड के पैरामटिहाना के सामुदायिक भवन में  मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बीडीओ ममता प्रिया ने कोरोना वैक्सीनेशन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु वैक्सीन से संबंधित सही जानकारी आमजनों तक पहुंचाना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण व अपेक्षित है। कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली अफवाह व डर को, लोगों को जागरूक कर ही दूर किया जा सकता है। बीडीओ ने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इस आपदा के काल में मास्क अवश्य पहनें। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ नहीं लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन निश्चित रूप से करें। उत्साह के साथ टीकाकरण कराएं। यह पूरी तरह सुरक्षित है। बैठक में आवास पर्यवेक्षक गौतम आनंद सहित आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Sono, #Vaccination, #GidhaurDotCom

Post Top Ad