झाझा/जमुई | सोनू कुमार [Edited by: Sushant] : जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि व्यापारियों की समस्याओं के बारे में बिहार सरकार और केंद्र सरकार के पास हमने महामारी बीमा देने की मांग की है.
हमने सरकार से कहा है कि जिस तरह किसानों को फसल के नुकसान होने पर सरकार द्वारा फसल बीमा मिलता है, ठीक उसी प्रकार पर हम व्यापारियों के साथ भी यही स्थिति है. व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों में जमा-पूंजी लगाई थी. लेकिन आज जो स्थिति बन चुकी है कि हमारे द्वारा लगाए गए जमा-पूंजी भी निकालना दुश्वार हो गया है. हम व्यापारियों के द्वारा अपने सामान बेचकर के लोग के नजर में चोर बन रहे हैं. मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि जिस प्रकार से आप ने किसानों को फसल बीमा दिया है, ठीक उसी प्रकार हमारे व्यवसायी भी चाहते हैं कि आप भी हम लोगों को महामारी बीमा दें.
0 टिप्पणियाँ