Gidhaur / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर के पहाड़पुर निवासी बबन मांझी की गर्भवती पत्नी के असामयिक निधन पर पहाड़पुर गांव में मातम पसरा है। बताया जाता है कि बबन मांझी की पत्नी के गर्भ में 5 महीने का बच्चा पल रहा था, पर आर्थिक कमजोर वाले पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले बबन मांझी की पत्नी एवं उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया है।
महिला का शव व उनके परिजन ◆ gidhaur.com |
जिला पार्षद उम्मीदवार सह भाजपा चुनाव सेल के संयोजक पवन साह ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा की है। उन्होंने बताया कि सुदुर ग्रामीण इलाके में रहने वाले एक गर्भवती महिला का इलाज के आभाव में दम तोड़ देना निंदनीय है। उन्होंने जिलाधिकारी जमुई एवं बीडीओ गिद्धौर से निवेदन करते हुए वर्णित महादलित परिवार के हर संभव मदद की अपील की है।
#Gidhaur, #LockDown, #GidhaurDotCom