ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : एमएलए श्रेयसी सिंह से मिले जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभूशरण, सिंचाई व्यवस्था पर हुई बात

जमुई (Jamui) : खरीफ फसल की खेती के दौरान किसानों को सिंचाई की समस्या ना हो इसे लेकर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) काफी संजीदगी दिखा रही है. इसी क्रम में जनता दल यू (JDU) जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने शनिवार को स्थानीय विधायक से मुलाकात किया और उन्हें पत्र सौंपकर नहर की साफ-सफाई और उसके जीर्णोद्धार की बातचीत की. इस बाबत जिलाध्यक्ष ई. शरण ने बताया कि अपर किउल जलाशय परियोजना से निकलने वाले गिद्धेश्वर नहर के खैरा वितरणी और घनबेरिया से निकलने वाले चेन संख्या 191 की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. नहर जगह जगह से टूट गया है और पूरे पइन में झाड़ियां भर गई है. जिससे किसान सिंचाई से महरूम रह जाएंगे. कई किसान आर्थिक सहायता कर नहर का रखरखाव कर रहे हैं ताकि उनके खेतों में सिंचाई हो सके पर ज्यादातर किसान ऐसा भी नहीं कर पाते और उन्हें सिंचाई में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसे लेकर उन्होंने विधायक श्रेयसी सिंह को पत्र भी दिया है.
वहीं विधायक सुश्री सिंह ने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं को दुरुस्त किए जाने को लेकर लगातार बातचीत चल रही है और विधानसभा में भी इसका मामला उठाया गया है. इसके अलावा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से भी बातचीत हो रही है. वैसे सभी इलाके जहां नहर की स्थिति बेहतर नहीं हैं उनके जीर्णोद्धार को लेकर बात की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा ताकि खरीफ फसल की बुआई और रोपनी के दौरान किसानों को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि बीते दिनों जिले के प्रभारी मंत्री सहित अन्य मंत्रियों से भी वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से बातचीत हुई है, जिसमें मैंने यह मामला उठाया है. गिद्धेश्वर नहर के अलावा और भी कई परियोजनाएं हैं जिनके बारे में बात हुई है. मौके पर अन्य लोग मौजूद रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ