Barahat / बरहट (न्यूज़ डेस्क) :- मलयपुर काली मंदिर के संस्थापक अशोक कुमार सिंह को मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बुधवार को अहले सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अशोक सिंह पर मलयपुर थाना में 7 झाझा रेल थाना में 3 अपराधिक मामला दर्ज है। 24 मई को 03 बजे अपराह्न में अशोक सिंह ने दो अन्य सहयोगियों के साथ मलयपुर में अवस्थित मीरा विवाह भवन (रेस्ट हाउस) परिसर में घुस कर मैनेजर राजीव कुमार सिंह के साथ दबंगतापूर्वक मार पीट कर पचास हजार रुपया छिन लिया और पचास हजार रुपया रंगदारी का मांग किया। जिसके विरुद्ध राजीव कुमार सिंह ने मलयपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के लिखित आवेदन के आलोक में काण्ड संख्या 70/21के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को अहले सुबह थानाध्यक्ष विजय कुमार और एएसआई रामजन्म सिंह ने दल बल के साथ जमुई प्लेटफार्म नम्बर 2 के रास्ते से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और बहुत जल्द ही सारे मामले को उजागर कर लिया जायेगा।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Barahat, #Police, #GidhaurDotCom