Khaira News/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :-
कोरोनावायरस संक्रमण की भयावहता के बीच दिन-ब-दिन संक्रमित की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। दिन-ब-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन इससे बचाव को लेकर उठाए गए कदम प्रखंड क्षेत्र में प्रभावी नहीं होता दिखाई दे रहा है। उदाहरणार्थ स्थानीय केनरा बैंक के शाखाओं में सोमवार के दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी लग रही है। ना तो मास्क ही लगाए हुए थे और तो कोई प्रतिबद्धता दिखाई जा रही है। और ना ही शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर कोई ठोस कदम उठाए गए हैं। केनरा बैंक खैरा में ग्राहकों की भीड़ लगी है। इसे लेकर बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उल्लेखनीय है कि केनरा बैंक की शाखा रोज दिन की यही कहानी है
इसके बावजूद इससे बचाव को लेकर सजगता नहीं दिखाई जा रही है। कुछ यही हाल है स्थानीय बाजार का भी है प्रतिदिन बड़ी संख्या में दुकानदारों के द्वारा गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिस कारण प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। और प्रखंड क्षेत्र में कोरोना से लोग मर रहे हैं, इसके बावजूद बैंक में भीड़ लगती नजर आ रही है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Khaira, #Banking, #GidhaurDotCom