गिद्धौर : मौरा के कुमार अनुज की प्रतिभा को मिला मंच, मैट्रिक में पाया 458 अंक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

गिद्धौर : मौरा के कुमार अनुज की प्रतिभा को मिला मंच, मैट्रिक में पाया 458 अंक

 


【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-


कहते हैं , प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। लगन व दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। गिद्धौर प्रखंड के धोबघट हाई स्कूल के छात्र कुमार अनुज ने इस बात को अक्षरश: चरितार्थ कर दिखाया है। प्रखण्ड क्षेत्र के पिछड़े इलाके में गिने जाने वाला मौरा गांव निवासी गोपाल कुमार झा एवं बबिता कुमारी के पुत्र कुमार अनुज ने बीते दिन जारी किए गए मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक 458 अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित प्रखण्ड को गौरवान्वित किया है। इधर, छात्र कुमार अनुज ने अपने कामयाबी का श्रेय माता पिता के समर्पण और शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को दिया है। वहीं, शनिवार को विद्यालय प्रधान कामता प्रसाद ने छात्र के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बता दे, कुमार अनुज बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं। निम्नवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखने वाले अनुज आर्थिक तंगी के बावजूद परिवार के संघर्ष पर अनुज ने अपनी  पढ़ाई जारी रखते हुए विद्यालय में सर्वाधिक 458 अंक लाने की यह उपलब्धि प्राप्त  कर अपने समाज के बच्चों के लिए एक मिसाल पेश की।

Post Top Ad -