अलीगंज : छिनतई की घटना को लेकर राहगीरों के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1001000061

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 30 मार्च 2021

अलीगंज : छिनतई की घटना को लेकर राहगीरों के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

1000898411

 

IMG-20210330-WA0004

Aliganj / अलीगंज ( चंद्रशेखर सिंह) :-

  चंद्रदीप थाना क्षेत्र के  नवादा-सिकंदरा मुख्यमार्ग बहछा मोड़ पर रविवार की रात्रि लगभग 8 बजे अपराधियो द्वारा छिनतई की घटना का विरोध करने पर बाईक सवार राहगीरों  के साथ मारपीट की घटना की गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि होली का समान लेकर  बहछा गांव के अधीन यादव शाम लगभग 8:00 बजे अपना घर जा रहा था, तभी पूर्व से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियो ने छिनतई की घटना करने लगा, जिसका अधीन यादव विरोध करने लगा तभी अपराधियों उसे पिस्तौल के वट से मारकर घायल कर दिया, इस घटना को अंजाम देने  के दौरान बहछा गांव के मनोहर कुमार भी पहुच गया। तब लुटेरों द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गई, उसके पीछे आ रहे उसी गांव के एक ग्रामीण ने गांव को फोन कर दिया ग्रामीण को देखते ही अपराधी भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसे जमकर धुलाई कर दी। इस घटना की सूचना चंद्रदीप पुलिस को दे दिया।मौके पर चंद्रदीप पुलिस अपराधी को पकड़ कर थाना ले आई और घटना के सम्बंध में पूछताछ कर रही है, अपराधी की पहचान सिकन्दरा थाना क्षेत्र के वालाडीह गांव मकेश्वर यादव एवं कार्यानंद कुमार के रूप में हुई है।  पुलिस द्वारा बताया गया कि Pउक्त अपराधी शराब तथा बाइक लूट की घटना को अंजाम देता है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि दोनों युवक को अलीगंज अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। एक की स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Edited by : Abhishek kr. Jha

Post Top Ad -