Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में बुढ़वा होली पर दिया आपसी सद्भाव का संदेश


 Aliganj / अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

अलीगंज बाजार में मंगलवार को बुढबा होली पर आपसी सद्भाव व भाईचारे बनाये रखने को लेकर एक सद्भाव कार्यक्रम का आयोजन नगीना चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया , जिसमें प्रखंड के सम्मानित बुद्धिजीवियों व समाजसेवियो ने भाग लिया। कार्यक्रम से पहले एक दुसरे को अबीर-गुलाल लगाकर आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ मिलकर रहने का संकल्प लिया गया। डॉ.  दिनेश कुमार ने कहा कि होली आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ मिलकर रहने की प्रेरणा देती है। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि होली आपस मे मतभेद को दूर करने के लिए लोगों को विभिन्न रंगों जैसा मिलना सिखाती है। शिक्षक अशोक कुमार ने बताया कि होली के दिन आपसी दुशमागत को खत्म कर एक सूञ में रहने के लिए संकल्प दिलाती है। नगीना चंद्रवंशी ने कहा कि आज हम लोगों एक दुसरे के साथ मिलकर रहने की संकल्प लेने की आवश्यकता है।

 मौके पर चंद्रशेखर आजाद, नरेश यादव, नगीना चंद्रवंशी , अनिल राम, डॉ. मनोज कुमार, अशोक कुमार के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ