Khaira /खैरा (प्रहलाद कुमार) :-
पुलिस ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित भीमाइन चौक से हथियार के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने की है. बताया यह जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। साथ ही एक बोलेरो वाहन को जब्त किया गया है।
हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं दी है पर गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
Social Plugin