गिद्धौर : बिहार बंद को लेकर गिद्धौर- झाझा एन एच 333 मुख्य मार्ग में दर्जनों की संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के आह्वान पर सड़क जाम कर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस मौके पर राजद नेता नरेश यादव व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें तानाशाह करार दिया।
बता दें कि विधानसभा में हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया गया जिसके तहत गिद्धौर- झाझा मुख्य मार्ग में प्रखंड अध्यक्ष श्री कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में राजद के समर्थक ने सड़क पर उतर गए जिसके कारण उक्त मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई हालांकि गिद्धौर बाजार के दुकाने बंद का असर काफी कम देखा गया लेकिन बाजार में सूनापन छाया रहा।
इस मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ता नरेश यादव, शेखावत अली, जितेंद्र रावत, रामचंद्र यादव, श्याम भूषण यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Social Plugin