Aliganj / अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में चुनावी सरगर्मी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकडने लगी है। संभावित प्रत्याशी अभी से ही जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र के लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
जनसम्पर्क करते समाजसेवी शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' |
रविवार को इस्लामनगर अलीगंज पूर्वी भाग संख्या 8 से पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी रहे समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज, सोनखार,मिर्जागंज, दरखा, पुरसंडा, कोदवरिया, इस्लामनगर, कैयार पंचायत के दर्जनों गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से मिलकर आशीर्वाद मांगा और लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग हमें एक बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर दे। मैं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हूं। ऐसे भी मैं क्षेत्र की हर समस्याओं के निदान के लिए संघर्षरत रहा हूं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जात का नहीं जमात का राजनीत करता हूं। मेरे तीन पीढ़ियों के पूर्वज समाज सेवा एवं सामाजिक कार्यो में काफी बढ़कर सहयोग करते रहे हैं। जात ,धर्म की भावनाओं से ऊपर उठकर जनहित के कार्यो में लगे रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र वासियों का प्यार, स्नेह,मोहब्बत सदैव मिलता रहा है। इस बार लोगों के आग्रह पर इस्लामनगर अलीगंज पूर्वी भाग से जिला परिषद् प्रत्याशी हमारी धर्म पत्नी समाजसेवी महिला नेत्री सह पूर्व जिप प्रत्याशी शीलू देवी होंगी।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि काम करने वाले को एक मौका अवश्य दें ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण हो सके।
मौके पर श्यामसुन्दर सिंह, महेन्द्र यादव, दासों यादव, सिंघेश्वर महतो, किसान धर्मेन्द्र कुशवाहा, महेश राम, समर कुमार सिंह, मंटू सिंह, मनोज महतो, भुटाली साह, जगदीश मांझी, अवधेश यादव, मकेश्वर यादव, विक्रम कुमार के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
#Aliganj, #Campaign, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ