Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कोल्हुआ के PDS डीलर संग एमओ ने की बैठक, आधार सीडिंग पर दिया बल

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर प्रखंड के कोल्हूआ पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले जन वितरण दुकानों का  प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश साह ने निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

बैठक में निर्देश देते एमओ गणेश साह

आपूर्ति पदाधिकारी श्री शाह ने कहा है कि 31 मार्च तक वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत सभी कार्ड धारियों का आधार सीडिंग करना अनिवार्य है।  कार्डधारी परिवार के जिन सदस्यों का आधार सीडिंग नहीं होगा उनका राशन कार्ड स्वतः विभाग द्वारा रद्द हो जाएगा। एमओ श्री शाह ने सभी राशन कार्डधारी से अपने कार्ड में शामिल परिवारिक सदस्यों को नजदीकी जन वितरण प्रणाली के दुकान में उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के तहत आधार सीडिंग करवा लेने की अपील की है। वहीं, बैठक में डीलर को आधार कार्ड सीडिंग कराने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि विभागीय निर्देश पर राशन कार्ड में त्रुटि, सुधार, नाम जुड़वाने आदि से जुड़े समस्या के निदान को लेकर भी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आमजनो की समस्या का निदान हो सके।  बैठक में पीडीएस डीलर सुभाष राजहंस, अजय सिंह के अलावे कोल्हुआ पंचायत के अन्य डीलर व उपभोक्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ