खैरा थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

 


 Khaira / खैरा (प्रह्लाद कुमार) :- नक्सलियों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर  सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार एवं बीएमपी के जवानों ने खैरा चौक  पर  वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहियों वाहन  एवं चार पहियों वाहनों  की ड्राइवर लाइसेंस इंश्योरेंस फिटनेस एवं डिक्की की तलाशी ली गई और कागजातों की बारीकी से जांच की गई। जिन वाहनों की कागजातों मैं त्रुटि पाई गई उन्हें फाइन किया गया । वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा । कुल पचास मोटरसाइकिल को जाँच किया गया। जिन चालक के पास हेलमेट पहने हुए नहीं थे उन से  पांच-पांच सौ रुपए चालान काटे गए। कुल पैसठ सो रुपए का चालान काटा गया ।  थानाध्यक्ष आरक्षी उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि  अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग की जा रही है । शराब माफिया एवं अपराधी किस्म के लोगों पर  कड़ी नजर रखी जा रही है। 



Edited by  : Abhishek Kr. Jha



#Khaira, #Police, #GidhaurDotCom



Promo

Header Ads