अलीगंज/ Aliganj News (चंद्रशेखर सिंह) : -
चंद्रदीप थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक अवर निरीक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर ने बताया कि सरस्वती पूजा कार्यक्रम में डीजे व अश्लील गानों बजाने पर पूर्ण पाबंदी है। अगर कोई भी पूजा समिति के द्वारा पूजा के दौरान अश्लील गाना व डीजे बजाया जाता है तो पूजा समिति उसके जिम्मेदार होंगे। पकडे जाने पर डीजे संचालक पर भी कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पुजा समितियों को 17 फरवरी शाम तक प्रतिमा विसर्जन हर हाल में कर लेनी है। अवर निरीक्षक अमित कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान पुलिस सादे लिवास में क्षेत्र में भ्रमण करते रहेगी,और उच्चकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। अगर किसी प्रकार की समस्या व अफवाह की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैठक में सभी लोगों ने अपना-अपना सुक्षाव भी दिया और अपनी समस्याओं को विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। लोगों ने स्थानीय पुलिस से गशती तेज करते हुए पुजा के दौरान तीन दिनों तक गांव में शराब व ताडी बिक्री करने वाले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का आग्रह किया। मौके पर मो. कमाल उद्दीन, राणा राम नरेश सिंह, डॉ. सुपेन्द्र यादव, कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी, मो. मंगरू मियां, मो. आरिफ, योगी यादव, सरपंच राजेश मालाकार, मुखिया मो. ओवेदुल्लाह, मो. तौहीद खां, सुरेन्द्र दास के अलावे प्रखंड के दर्जनों बुद्धिजीवी, समाजसेवी व पूजा समिति के लोग मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
0 टिप्पणियाँ