ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर थाना पहुंचे ससुराल वाले, लापता बहु के खोजबीन की लगाई गुहार

Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  गिद्धौर थानाक्षेत्र के बंधोरा गांव में एक बहु के गुमशदगी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार, बन्धौरा निवासी सुखदेव शर्मा की पुत्रबधू पूजा देवी बीते दिन 11 बजे से अचानक गायब है। 

लापता पूजा देवी (फाइल फ़ोटो)

श्री शर्मा ने मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी बहू सोनो प्रखण्ड की निवासी है, जो 7 जनवरी दिन 11 बजे से अचानक घर से लापता है।  काफी खोजबीन व परिजनों में पता करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि उनके बहु के पास जो मोबाइल था वो भी बंद आ रहा है, जिससे उनतक पहुंचने के कोई विकल्प सामने नहीं आ रहे। बहु के गुमशुदगी पर परिजन काफ़ी चिंतित हैं। 

आवेदन के साथ लापता बहु के ससुराल वाले

इधर, खबर लिखे जाने तक लापता महिला के ससुर सुखदेव शर्मा द्वारा बहु के खोजबीन को लेकर थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित की जा रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ