सिमुलतला : घोरपरन में रेल कर्मचारी को बनाया बंधक, छीना बाइक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

सिमुलतला : घोरपरन में रेल कर्मचारी को बनाया बंधक, छीना बाइक

1000898411

 

PicsArt_01-21-01.52.13

Simultala/ सिमुलतला (मुकेश कुमार सिंह) :- मंगलवार देर सन्ध्या राष्ट्रीय उच्च मार्ग 333ए पर नकाबपोश अपराधियों ने एक मोटर साइकिल, दो एंड्रॉइड मोबाइल, दो टॉर्च,समेत 1200/- रुपये नकदी की छिनतई कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोरपरन ब्लॉक होल्ट में पदस्थापित इंजीनियरिंग विभाग के रेल कर्मचारी सन्तोष कुमार एवं मनीष कुमार मंगलवार संध्या हीरो पैसन प्रो (जे एच15आर-9654 ) बाइक से घोरपरन रेल पथ निरीक्षक के ड्यूटी जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि घोरपरन पुल के पास अचानक दोनो तरफ से दो दो नकाबपोश सड़क पर आकर बाइक रोक दिया और सिर और पैर में डंटा से मार कर बाइक गिरा कर हमलोगों को डराते धमकाते हुए एक पेड़ में बांध दिया।और हमदोनो का रियल मि2 और रेडमी नॉट5प्रो मोबाइल छीन लिया साथ ही नकदी बारह सौ रुपये दो टोर्च,घड़ी भी छीन लिया और बाइक को बिना स्टार्ट के ही ले गया कुछ दूर जाकर बाइक स्टार्ट किया जिसका आवाज हमलोगों ने सुना उसके बाद किसी तरह अपने हाँथ खोलकर वहाँ से भागे और थाना में घटना की सूचना दी। इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उक्त घटना को काण्ड संख्या 06/2021 में दर्ज किया जा चुका है, पुलिस जांच में जुट चुकी है, मामले का उद्द्भेदन पुलिस के प्राथमिकता में होगी।


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Simultala, #Crime, #GidhaurDotCom


 

Post Top Ad -