अलीगंज में मनाई गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 24 जनवरी 2021

अलीगंज में मनाई गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती



अलीगंज। 

अलीगंज प्रखंड के युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की 125 वीं जयंती मनायी गयी। सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भी नेताजी का अहम योगदान रहा है,जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और सबसे बड़े नेता थे। कांग्रेस किसान सेल जमुई के जिलाध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी ने कहा कि नेताजी दितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिये उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके द्वारा दिया गया । नारा जयहिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। डॉ . दिनेश कुमार ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा "का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। महेश सिंह राणा ने कहा कि भारतवासी प्यार और उनके कार्य से प्रभावित होकर नेताजी के नाम से पुकारते थे। मौके पर डा दिनेश कुमार, परमेश्वर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, नरेश यादव, अशोक कुमार, नगीना चंद्रवंशी, सुलेखा देवी, बिन्दी कुमारी, भानू प्रताप, श्यामसुन्दर सिंह के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad -