【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
विद्या के मंदिर में अब फिर से ज्ञान का प्रसाद बटने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सरकारी फ़रमान जारी होते ही प्राइवेट स्कूल संचालकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। जमुई जिले (Jamui District) में भी सरकार के इस फैसले ने प्राइवेट स्कूल संचालकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है।
इसके इजहार में प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School and Children Welfare Association) की जिला इकाई द्वारा शनिवार को गिद्धौर सेंट्रल स्कूल (Gidhaur Central School) के प्रांगण मे प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) आयोजित की गई।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त प्रेस कांफ्रेंस में संघ के महामंत्री विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमर सिंह, प्रवीण कुमार सिन्हा संघ के गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष राजेश पाठक, शाहनवाज आलम, सौरभ कुमार सहित संघ के वरीय पदाधिकारियो ने अपना वक्तव्य रखते हुए सरकार द्वारा स्कूल खोले जाने के फैसले की सराहना की। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघीय सदस्यों ने सरकार से संघ द्वारा शिक्षा एवं शिक्षक हित मे महीनों से लंबित पड़े 08 सूत्री मांगों पर भी सरकार को विचार करने की भी मांग की गई है।
◆ देखिये वीडियो
#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom