Jamui News (जमुई) :-
प्रखण्ड परिसर से निकलकर उझण्डी, मनियड्डा होते हुए दौलतपुर के मध्य विद्यालय के परिसर में शिक्षकों तथा बच्चों की उपस्थिति में 2 दर्जन पौधे लगाकर साईकिल यात्रियों ने 259 वीं यात्रा पूर्ण की।
मंच के सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। सिर्फ पेड़ लगाने मात्र से उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो सकती है बल्कि हमें उस पेड़ की बच्चों की तरह लालन-पालन की भी आवश्कता होती है। बच्चों को समझाते हुए इन्होंने यह भी कहा कि पेड़-पौधौं के बिना प्रकृति व प्राणियों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, इसलिए अधिकाधिक मात्रा में पौधरोपण करे एवं उसको सुरक्षित रखने का संकल्प ले।
इस यात्रा में संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, शेखर कुमार, शेषनाथ राय, अजीत कुमार, विनय कुमार तांती, लड्डू मिश्रा तथा ज्ञानेश आचार्य के साथ साथ ग्रामीण महादेव साह, टिंकू सिन्हा, नवल यादव, मनोज कुमार, सतीश कुमार यादव, पिंटू कुमार यादव, लखन भगत एवं बच्चें आयुष कुमार, विकाश कुमार, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, किशन कुमार, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार, शुभम कुमार, गुलशन कुमार आदि शामिल हुए।
Edited by : Abhishek Kr Jha
#Jamui, #Plantation, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ