गंगरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखण्ड क्षेत्र के गंगरा खेल मैदान में रविवार को गंगरा प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करने पहुंचे भाजपा नेता कल्याण सिंह व समाजसेवी सन्तोष सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया। खेल प्रदर्शन करने मैदान में उतरे राइज़िंग गंगरा एवं सुपरहिट गंगरा की टीम ने रोमांचक मैच का प्रदर्शन करते हुए राइज़िंग गंगरा की टीम ने 8 ओवर में 83 रन बनाया जिसके जवाब में सुपरहिट गंगरा की टीम 15 रन से मैच हार गई। वहीं, उम्दा प्रदर्शन करने पर छोटू कुमार को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला।
खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भाजपा नेता कल्याण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने में युवा अपनी भूमिका निभा रहे हैं। लीग में स्कोरर की भूमिका विभूति एवं विकास व विपुल ने अंपायर की भूमिका निभाई। मौके पर लीग के आयोजक नीलेश, अमित, राहुल, सोनू, सूरज, बिभूति के अलावे स्थानीय खेल प्रेमी मौजूद थे।
#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom
0 टिप्पणियाँ