गिद्धौर (Gidhaur) : छठ महापर्व पर व्रतियों के लिए सुविधाओं के समुचित व्यवस्थाओं को लेकर सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन आगे आई है। इसको लेकर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुंदरम ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। सुशान्त ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थितियों में भी सरकार द्वारा विशेष दिशा-निर्देश अब तक जारी नहीं किया गया है, जिससे छठ व्रतियों में संशय की स्थिति बनी है। इसलिए गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के छठ घाटों की साफ- सफाई व मार्ग मरम्मतीकरण, पर्याप्त रोशनी के अलावे छठ व्रतियों के समुचित सुविधाओं की व्यवस्था का प्रबंध करने के लिए गिद्धौर अंचलाधिकारी रीता कुमारी से मुलाकात कर उन्हें फाउंडेशन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है।
वहीं, ज्ञापन प्राप्तोप्रांत अंचलाधिकारी सुश्री रीता कुमारी ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखते हुए घाटों पर समुचित प्रबंध किए जाएंगे।
मौके पर फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार झा, सहयोगी सोनू कुमार मिश्र मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ