Breaking News

6/recent/ticker-posts

लछुआड़ : काली पूजा का हुआ आयोजन, गिद्धौर महाराज ने की थी मंदिर की स्थापना

लछुआड़/सिकंदरा/जमुई (Lachhuar/Sikandra/Jamui) :
जमुई जिलान्तर्गत सिकंदरा प्रखंड के लछुआड़ अवस्थित माँ काली मंदिर में दिवाली के अवसर पर माँ काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पूजा विधान कराने के लिए देवघर से पंडा जी पधारे थे। दीपावली की देर रात अनुष्ठान संपन्न हुआ।

देखिये वीडियो >>

बता दें कि लछुआड़ में काली मंदिर की स्थापना गिद्धौर रियासत के चंदेलवंशी राजा द्वारा किया गया था। यहां तांत्रिक रीति रिवाज से पूजा की जाती है। वर्ष 1996 में गिद्धौर महाराज ने लछुआड़ के काली पूजा के आयोजन की जिम्मेदारी स्थानीय नागरिकों को सौंप दी और तब से पूजा समिति वहां प्रत्येक वर्ष आयोजन करवाते आ रही है।
काली पूजा के आयोजन में माँ काली पूजा सेवा समिति लछुआड़ के अध्यक्ष शक्तिधर मिश्रा, सचिव मधुकर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष सिंह, विश्वनाथ रविदास, जितेंद्र कुमार दास, सौरभ कुमार, जितेंद्र राम, राहुल सिंह, रोहित सिंह सहित अन्य स्थानीय लोगों का सहयोग रहा। माँ काली की प्रतिमा का निर्माण गिद्धौर के मूर्तिकार राजकुमार रावत द्वारा किया गया जिसमें उनका सहयोग उनके पुत्र सौरभ किया ने किया। प्रतिमा विसर्जन सोमवार को किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ