व्हाट्सएप से भी अब गैस सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 16 नवंबर 2020

व्हाट्सएप से भी अब गैस सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा

 

सोनो :- रसोई गैस भरे सिलेंडर की बुकिंग अब व्हाट्सएप के जरिए भी किया जा सकेगा। इस बाबत श्री गौरी इण्डेन ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर राकेश कुमार ने बताया कि इण्डेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता,अब व्हाट्सएप पर भी के सिलेंडर की बुकिंग कर पाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड मोबाइल पर व्हाट्सएप चालू होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है वैसे उपभोक्ता जल्द मोबाइल नंबर आईभीआरएस के माध्यम से रजिस्टर्ड करा लें। इसके लिए उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर 7718955555 पर कॉल करना होगा व बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। वही व्हाट्सएप द्वारा गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में रिफिल लिखकर उसे 7588888824 पर व्हाट्सएप मैसेज करना होगा, जबकि उपभोक्ता रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7718955555 पर सीधे कॉल करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

 

Post Top Ad -