Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे थानाध्यक्ष, लिया जायजा

 

Sono News :- लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ बुधवार से प्रारंभ हो रहा है। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसलिए प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को लेकर छठ व्रतियों को घरों में या तो फिर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छठ पर्व मनाने का निर्देश दिया है। सोमवार को थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने थाना क्षेत्र के महेश्वरी, ढोलाजोर, तिलकपुर, बाघाकेवाल, असरहुआ, लालपुर, बुझायत, कुसैया, चिहरा घाट, भेलुआ, गंडा, लालीलेवार सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया व इस दौरान छठ घाटों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व सुविधाओं का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ