गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग पर प्रशासन ने रोकवाये बस, सवारियों के समान की हुई चेकिंग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

गिद्धौर-जमुई मुख्यमार्ग पर प्रशासन ने रोकवाये बस, सवारियों के समान की हुई चेकिंग


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur News) :-  विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। आपत्तिजनक वस्तु एवं आचार संहिता के उलंघन पर प्रशासन की विशेष नजर है।


 जमुई जिले में प्रथम चरण चुनाव सम्पन्न होना है। जिले भर में प्रशासन वाहन जांच करते हुए  आपत्तिजनक सामान पर पैनी नजर रख रही है । साथ ही साथ आदर्श आचार संहिता को लेकर 49 हजार से अधिक रुपए रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए पैसे को जब्त कर लिया जा रहा है । इसी क्रम में शनिवार को गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग स्थित बानाडीह, कैराकादो आदि गांवों के चौराहों पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बाहर से आने वाले बसों को रोककर उसपे सवार पैसेंजर के सामानों की सघनता से जांच की गई।

   वाहन जांच कर रहे पुलिस प्रशासन ने बताया कि विभागीय आदेश के बाद सघन जांच किया जा रहा है । जांच उपरांत आपत्तिजनक सामान पकड़ आने पर वाहन की जब्ती और चालक को गिरफ्तारी का आदेश प्राप्त है।

Post Top Ad -