रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर- गूगुलडीह रोड में स्थित रेलवे फाटक के समीप एक बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई भेजा गया है। बताया जाता हैं कि बिलासपुर निवासी हरेराम कुमार जो गेनाड़ीह गांव में पीएचडी विभाग के एक परियोजना में मजदूरी करता था। बुधवार की देर शाम वह अपने बाइक से अपने निजी कार्य हेतु गुगुलडीह बाजार की और जा रहा था तभी रतनपुर रेलवे फाटक के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उक्त युवक घायल हो गया। वहीं, बरहट प्रखंड के लभेत गांव निवासी रोशन कुमार सिंह बाइक से अपने नानी घर रतनपुर जा रहा था, तभी उसने रेलवे गेट के समीप देखा कि एक युवक बाइक दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे अपनी बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।