Bihar Election 2020 : आचार संहिता में सोशल मीडिया बना प्रत्याशियों के प्रचार का हथियार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

Bihar Election 2020 : आचार संहिता में सोशल मीडिया बना प्रत्याशियों के प्रचार का हथियार

 

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

चुनावी समय में आज सोशल मीडिया का रोल अहम बन चुका है। बदलते वक्त के साथ-साथ चुनाव प्रचार के तरीके भी हाईटेक हो गए हैं, ऐसा ही कुछ इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जमुई जिले के 4 विस सीटों पर भी देखने को मिल रहा है। इसके लिए प्रत्याशी व उनके परजीवी कार्यकर्ता ट्वीटर, व्हॉटसएप, इंस्टॉग्राम, फेसबुक इत्यादि को इन दिनों अपने प्रचार के लिए बड़ा प्लेटफार्म बना रहे हैं।



इतना ही नहीं , जमुई जिले के यदि 4 विधानसभा सीटो पर यदि गौर करें, तो जमुई, झाझा, सिकन्दरा व चकाई विधानसभा सीट के प्रत्याशियों की अलग टीमें बकायदा उनके सोशल मीडिया के प्रचार को संभाल रही हैं। प्रचार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर इन दिनों विभिन्न सियासी विषयों पर बहस के मंच भी प्रदान किया जा रहे हैं। 

बरहाल, सोशल मीडिया पर हो रहे प्रचार से अफसर भी अनभिज्ञ नहीं हैं, मगर प्रशासनिक स्तर पर अभी इस दिशा में कार्रवाई की सूचना नहीं है।

Post Top Ad -