सोनो के विभिन्न गांवों में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने लिया हिस्सा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

सोनो के विभिन्न गांवों में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने लिया हिस्सा

  

Sono News :- मंगलवार को जदयू नेता सह पूर्व क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह प्रखंड के लोहा पंचायत के जोकटिया, लोहा, लकराहा, सुखासन, धवठिया व लखनकियारी पंचायत के डुमरी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस क्रम में उन्होंने अपने विधायक काल के दौरान क्षेत्र के लिए किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी राजनीति का मूल मकसद क्षेत्र का विकास प्रगति और उन्नति ही है। मेरा जीवन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैंने जात-पात, धर्म-संप्रदाय के आधार पर न कभी सियासत की है और न करेंगे। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्र की उन्नति के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं और रहेंगे। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी, लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, मनोज ठाकुर, पंकज साव, उपेंद्र साव, बबलू साव, रामचंद्र साव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Post Top Ad -