अलीगंज के कैथवारा में कांग्रेस नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगा आशीर्वाद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 19 सितंबर 2020

अलीगंज के कैथवारा में कांग्रेस नेता ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मांगा आशीर्वाद

 

Aliganj News :[चन्द्रशेखर सिंह] :- समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कैथवारा गांव में शुक्रवार को जन संपर्क अभियान चलाया। जन संपर्क अभियान के पहले कैथवारा गांव निवासी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व तनिक सिंह के प्रतिमा स्थल पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। गांव में घुमकर लोगों से एक बार अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजने की आह्वान किया। उन्होंने लोगों से वादा किया कि आपने आज़ादी के बाद लगातार विधायक सांसद बनाया लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधियों ने सिकंदरा के समुचित विकास नही कर सका। सिर्फ चुनावी वादा कर चुनाव जीतकर पटना और दिल्ली की मजा लिया। उन्होंने लोगों से कहा कि मैं आपके घर का बेटा हूं। इस बार बाहरी लोगों को सबक सिखाकर घर के बेटा को विधायक बनाने की अपील की। समाजसेवी श्री पासवान ने बताया कि कोरोना काल से ही सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में लाखों लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण कार्य किया गया है। हर जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री भी पहुंचाने का काम हुआ। अगर जनता मौका देती है तो मैं सिकंदरा के विकास के लिए मैं अपना हर ताकत लगा दूंगा। 

मौके पर सिकंदरा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, राजेंद्र सिंह, कारू सिंह, रघुनंदन पासवान, सागर प्रसाद, कामेश्वर यादव, रामनंदन सिंह, श्याम सुन्दर सिंह, आशा देवी, कविता देवी, राजंनदनी सिंह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे । 



Post Top Ad -