Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई SP का हुआ तबादला, जिले के 31वें पुलिस अधीक्षक बने पी.के. मंडल

News Desk | Abhishek Kumar Jha 】:-

बिहार की देहलीज पर विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) दस्तक देने जा रही है। चुनाव के मद्देनजर जिलों के अफसरों का तबादला शुरू हो गया है।  इसी क्रम में सोमवार को 17 IPS अधिकारियों की अदला-बदली (Transfer)  कर दी गयी है।  इसको लेकर बिहार सरकार (Govt. of Bihar) के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने भारतीय पुलिस सेवा(IPS)  के 17 अधिकारियों का तबादला सूची भी जारी किया है।


सूची के अनुसार, जमुई एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु (Jamui SP Dr. Enamul Haq Mengnu) को स्थानांतरित कर सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर (Bihar Police Academy, Rajgir) भेजा गया है। वहीं, प्रमोद कुमार मंडल को बीएमपी 3 के समादेष्टा से जमुई का एसपी (Jamui S P) बनाया गया है।

सितम्बर 2019 में जिले के 30 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने कमान संभाली थी। इसके बाद समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस-3 बोधगया (Bodhgaya) में वर्तमान पदस्थापन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) 2010 बैच के अधिकारी प्रमोद कुमार मंडल (Pramod Kumar Mandal) जमुई के 31वें नये पुलिस अधीक्षक के रूप में मोर्चा संभालेंगे।  इधर, नए पुलिस अधीक्षक श्री मण्डल से जिलेवासियों ने बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ