Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : स्थानांतरित SDPO के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित

 




Sono News :- सोनो थाना परिसर में गुरुवार को  एसडीपीओ झाझा भास्कर रंजन के स्थानांतरण पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानांतरित एसडीपीओ के कार्यकाल में विभाग को मिली कामयाबी की चर्चा की गई। उनके साथ काम किये पुलिस अधिकारियों का कहना था कि एसडीपीओ के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। विकट परिस्थिति में एसडीपीओ के त्वरित कार्रवाई व विधि व्यवस्था बनाए रखने में मिले सहयोग को कभी नहीं भूल सकते। मौके पर उपस्थित बरनवाल युवा संघ के सदस्यों ने कहा कि एसडीपीओ ने हर लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर सुरक्षा प्रदान कराई है। पुलिस पब्लिक के बीच की दूरियों को पाटते हुए इनके संबंधों को प्रगाढ़ किया है। वहीं स्थानांतरित एसडीपीओ भास्कर रंजन ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। इससे सभी को गुजारना पड़ता है। ऐसे में किसी पद पर रहकर जनहित का कार्य करना उपकार नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी होती है। वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन व अधीनस्थों के सहयोग को वह कभी नहीं भूल सकते हैं।


अपने कार्यकाल के दौरान बेस्ट पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित होने व क्षेत्र में कुशलता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किए जाने पर एसडीपीओ ने संतोष व्यक्त व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आगे बढ़कर विधि व्यवस्था बनाए रखने में लोगों ने सहयोग किया, वह काबिले तारीफ है। यहां उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिला। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई मृत्युंजय कुमार पंडित, एएसआई मोहम्मद तैयब, जितेंद्र कुमार, समाजसेवी राहुल कुमार सिंह, डॉ एम एस परवाज, बरनवाल युवा संघ के उमेश बरनवाल, विवेक बरनवाल, पंकज बरनवाल, रामचरित्र मंडल सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे। 

 


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ