
स्व. मिश्र विधान सभा के विधायी कार्यो के विशेषज्ञ माने जाते थे। इस कारण किसी भी दल के मंत्री उन्हें अपने आप्त सचिव के रूप में रखना चाहते थे। वे आचार्य प्रफुल्ल शास्त्री साहित्यकार के इकलौते पुत्र थे। वे अपने पीछे दो पुत्र ,एक पुत्री एवं विधवा को छोड़ गये हैं।
स्व. झा समाजवादी नेता व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री युगेश्वर झा, पूर्व वाणिज्यकर मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (जब वे नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे) एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत के आप्त सचिव रह चुके थे। वे वर्तमान में बिहार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के आप्त सचिव के रूपमें काम कर रहे थे। यूँ तो वे वर्ष 2010 के दिसंबर माह में ही रिटायर कर चुके थे लेकिन विधान सभा के विधायी कार्यो के अनुभवी होने की वजह से रिटायरमेंट के बाद भी वर्ष 2010 से अब तक प्राइवेट सेकेट्री के रूप में कार्यरत थे।
स्व. अवनींद्र नाथ मिश्र के प्रारंभिक जीवन की बात करें तो जमुई जिलान्तर्गत खैरा के मांगोबन्दर में उनका जन्म और परवरिश हुई. हायर सेकेंडरी की पढ़ाई जमुई से हुई, जबकि बेगूसराय से केमेस्ट्री विषय में बीएससी ऑनर्स किये. इसके अलावा तिलकामांझी यूनिवर्सिटी भागलपुर से एमएससी एलएलबी की शिक्षा ग्रहण की।
स्व. मिश्र मृदुभाषी, विनम्र और व्यवहारिक व्यक्तित्व के धनी थे। उनके निधन से गृहग्राम मांगोबन्दर सहित परिजनों एवं शुभचिंतकों में शोक का माहौल है।