Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : रक्षाबंधन पर भाई बहन के प्यार का दिखा संगम


        
Simultala News | 

भाई बहन के प्रेम का प्रतीक,हिंदुओं का सबसे पवित्र श्रावण माह के अंतिम दिन पूर्णिमा को मनाये जाने वाले रक्षा बंधन का त्योहार सोमवार को बहुत ही खुशी-खुशी सम्पन्न हुई।
       भाई-बहन की पवित्र रिश्ता का त्योहार रक्षाबन्धन पर नहीं रहा लॉकडाउन का प्रभाव । बच्चों से बड़ों तक रक्षाबन्धन को लेकर काफी खुश नजर आये, वहीं सुबह से ही श्रावण कि अन्तिम सोमवारी होने के कारण शिव मंदिर में शिव भक्तों को पूजा अर्चना करते देखा गया,वहीं क्षेत्र के तमाम मंदिरों में लड़कियों एवं महिलाओं को पूजा अर्चना करते हुवे देखा गया।रक्षा बंधन का का मतलब ही सुरक्षा के लिये बाध्य होना होता है।इस पवित्र त्योहार में बहने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुवे भाई को तिलक चन्दन लगा कर आरती उतरतीं हैं और राखी नामक रक्षा सूत्र दाहिने कलाई पर बाँधी,भाई आशीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट कर अपनी फर्ज निभाए। यह त्योहार भाई-बहन की पवित्र रिश्ता के साथ -साथ अपनेपन का भावना प्यार और समर्पण एकजुटता के साथ बचपन का यादगार को पुनः जीवित करने का प्रसिद्ध त्योहार है।राखी के अटूट बंधन में कच्ची डोरो से बहनों द्वारा भाई की कलाई पर मजबूत रिस्ते को बांधकर रक्षा बंधन पर्व मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ