Gidhaur News :- सोमवार की दोपहर अचानक तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात में कुंधुर पंचायत के रामाकुराव निवासी एक बृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि रामाकुराव निवासी 65 वर्षीय वासुदेव यादव उर्फ बासो यादव बहियार में धान पटवन का कार्य कर रहे थे, इसी क्रम में अचानक बारिश के साथ हुए बज्रपात में उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस रामाकुराव गांव पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।