【News Desk | अभिषेक कुमार झा 】:-
चुनावी समर में एक तरफ जहां विभिन्न दलों के नेता बैठक और राजनीतिक अठगेलियों में मसगूल हैं, वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता सुदर्शन सिंह समाजिक सत्कार्य और नि:स्वार्थ भाव से निसहाय लोगों को मदद पहूंचाने का कारवां जारी है। इसी क्रम में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद बुकार में बीगड़े आपसी सौहार्द पर सहानुभूति जताने भाजपा किसान मोर्चा पंचायती राज के राष्ट्रीय सचिव कुमार सुदर्शन सिंह पहुंचे। जहां, प्रशासनिक सख्ती से पीड़ित नवकाडीह बुकार के ग्रामीणों में राहत सामग्री पहुंचाई। इसमें दिव्यांग चक्रधर रावत को सांत्वना एवं खाद्यान्न सामग्री एवं कई दिनों से बेबसी का दंश झेल रहे ग्रामीण भोला रावत, बच्चु राम चंद्रवंशी , भोला मांझी, जगन्नाथ रावत, कैलाश रावत, ब्रजेश रावत आदि दर्जनों ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। नेता श्री सिंह ने नवकाडीह बुकार में घटित घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि जो भी हुआ वो गलत हुआ। इस घटना से पीड़ित बेकसूर पुरुष महिला आज भी इधर-उधर भटक रही है। उन्होने प्रशासनिक महकमे से गांव में पुनः आपसी सौहार्द को पुनर्स्थापितस्थापित करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी भविष्य में भी ग्रामीणों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
इधर, भाजपा नेता श्री सुदर्शन के इस पहल व सहायता के लिए ग्रामीणों ने उन्हें साधुवाद का पात्र बताया।
गौरतलब है कि, जमुई विधानसभा के इस घनी आबादी वाले गांव में भाजपा के सुदर्शन सिंह पहले ऐसे नेता हैं, जो कोरोना काल मे भी सहानुभूतिपूर्वक लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण करने पहुंचे हैं।