Aliganj News (चन्द्र शेखर आज़ाद) :
प्रखंड के अलीगंज बाजार में आम जनमत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका पासवान ने शुक्रवार को आमजनों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना एक संक्रामक वायरस है जिससे सभी लोगों जागरूक व सतर्क रहने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि बिहार में 243 विधानसभा में सिकंदरा विधानसभा आज सबसे पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने काफी उम्मीद के साथ प्रति निधि चुनकर विधानसभा व लोकसभा भेजने का करती है, लेकिन जीतकर जाने के बाद विधायक व सांसद मौज मस्ती व ऐशोराम में पांच वर्ष बित जाता है। फिर दोबारा वही जनप्रतिनिधि फिर एक बार मौका देने की मांग करता है। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि अब आपके हाथ में मौका आई है तो सोच समझकर अपना जनप्रतिनिधि चुनें। उन्होंने कहा कि अगर सिकंदरा जनता हमें मौका देती है ,तो मैं सिकंदरा के चौमुखी विकास करने की वादा करती हूं। उन्होंने कहा कि हमारी आम जनमत पार्टी बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। इस मौके पर आम जनमत पार्टी के महासचिव जयवीर जाटौर,फोरटीक राय,जितेन्द्र पासवान,धर्मेन्द्र कुमार,सविता देवी,अशोक यादव,मो जफरूदीन,दास जी के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।