Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- पर्यावरण संरक्षण व जलवायु अस्थिरीकरण के नियंत्रण को लेकर शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति गिद्धौर द्वारा उलाई नदी तट पर अवस्थित दुर्गा मन्दिर के सामने पौधरोपण किया।
क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद ने अपने देख रेेेख में दर्जनों पौधे लगवाए।
हालांकि, बताया जा रहा है कि उक्त योजना मनरेगा के तहत की है, जिसके क्रियान्वयन का श्रेय पूजा समिति ले रही है। पर इस कथन की अधिकारिक जानकारी gidhaur.com के पास उपलब्ध नहीं है।
इस मौके शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के दिनेश रावत, संतोष रावत, राजेश कुमार उर्फ पाजो, सुखदेव रावत, देवेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।
क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद ने अपने देख रेेेख में दर्जनों पौधे लगवाए।
हालांकि, बताया जा रहा है कि उक्त योजना मनरेगा के तहत की है, जिसके क्रियान्वयन का श्रेय पूजा समिति ले रही है। पर इस कथन की अधिकारिक जानकारी gidhaur.com के पास उपलब्ध नहीं है।
इस मौके शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के दिनेश रावत, संतोष रावत, राजेश कुमार उर्फ पाजो, सुखदेव रावत, देवेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।